दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

केजरीवाल ने फिर ठुकराया सुरक्षा घेरा

phirनई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरा के प्रस्ताव को एक बार फिर ठुकरा दिया। विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) जे.के. शर्मा ने आईएएनएस से कहा  ‘‘अरविंद केजरीवाल को शनिवार को भी हमने सुरक्षा घेरा का प्रस्ताव दिया लेकिन उन्होंने एक फिर इसे ठुकरा दिया।’’ शर्मा ने कहा  ‘‘केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे चले जाएं  उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। अगर वे सुरक्षा का प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं तो हमें क्या करना चाहिए?’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी शनिवार सुबह के लिए उनके साथ लगे हैं लेकिन अब उनके समक्ष कोई विकल्प नहीं है  क्योंकि केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है। केजरीवाल ने इससे पहले भी दिल्ली और गाजियाबाद में स्थित अपने आवास पर सुरक्षा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। उधर  शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि लालबत्ती केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही उपयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी वीआईपी संस्कृति का विरोध करती रही है। कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि विधायकों को तभी सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा  अगर उन्हें कहीं से कोई धमकी मिलती है। उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय ने लालबत्तियों के बढ़ते दुरुपयोग पर नाखुशी जाहिर की थी।  

Related Articles

Back to top button