![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/KGMC.jpg)
लखनऊ। सीपीएमटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा के मामले में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों को आज निलंबित कर दिया गया। इन पर कुछ परीक्षार्थियों को अवांछित लाभ पहुंचाने का आरोप है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को इस बार सीपीएमटी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली थी। इसमें धांधली की शिकायत पर लखनऊ की चौक कोतवाली में छह अक्टूबर को एक मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा नोएडा में भी एक केस दर्ज कराया गया था। इसको देखते हुए परीक्षा में धांधली की जांच कर रही कमेटी की संस्तुति पर डॉक्टर केपी सिंह के साथ डॉक्टर डीके को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों शिक्षक डॉक्टरों पर सीपीएमटी में गलत तरीके से सीट बेचे जाने के साथ अन्य आरोप हैं।