फीचर्डराष्ट्रीय

केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता 1 जनवरी से

karmiनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते और पेंशनरों के लिए मंहगाई राहत की अतिरिक्त किस्त 1-1-2०14 से जारी करने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इस किस्त की राशि नकद में दी जाएगी लेकिन यह मार्च 2०14 के वेतन से पहले नहीं मिलेगी। इसके साथ ही मंहगाई भत्ते की दर पहली जनवरी 2०14 से 9० प्रतिशत से 1० प्रतिशत बढ़कर 1०० प्रतिशत हो गई है। यह वृद्धि छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फामूर्ले के अनुसार की गई है। मंहगाई भत्ते और मंहगाई राहत की इस किस्त से सरकारी खजाने पर वार्षिक 11०74.8० करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा और वित्त वर्ष 2०14-15 के लिए (जनवरी 2०14 से फरवरी 2०15 तक के 14 महीनों के लिए) यह राशि 1292०.6० करोड़ रुपये होगी।

Related Articles

Back to top button