टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा- कोविड कंट्रोल में, लेकिन वैक्सीन स्टॉक में नहीं

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले फिलहाल केरल से आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार (30 जुलाई) को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। लेकिन कोरोना वैक्सीन की स्टॉक खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी पूरा फोकस वैक्सीनेशन अभियान पर किया जा रहा है कि लेकिन केरल में वैक्सीन तेजी से खत्म हो रहे हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, अभी भी 50 फीसदी आबादी संक्रमित नहीं है। राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति का आकलन पहले से था, ये हमेशा से अपेक्षित थी।

अस्पतालों में किसी चीज की कमी नहीं है
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, केरल की ये सुनियोजित रणनीति का ही नतीजा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बना हुआ है। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में वीना जॉर्ज ने कहा, ‘केरल में कोरोना बिल्कुल कंट्रोल में है। आप खुद इसका विश्लेषण कर सकते हैं, आप अस्पतालों में मरीजों के आंकड़ों को देखिए? हॉस्पिटल में आईसीयू बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की मांग कम है। इसका तो साफ मतलब यही है कि कोरोना की बीमारी की गंभीरता कम है। हमारे रक्षात्मक उपाय बहुत अच्छे थे।’

Related Articles

Back to top button