राष्ट्रीय

जाट नेता व भाजपा सांसद की रैलियों को लेकर तनाव, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

-जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख यशपाल मलिक रोहतक के जसिया गांव में भरेंगे हुंकार
-जाट आरक्षण विरोधी भाजपा सांसद राजकुमार सैनी की जींद रैली को लेकर क्षेत्र में तनाव

चंडीगढ़ : हरियाणा में जाटों और भाजपा सांसद की एक ही दिन आयोजित होने वाली रैलियों ने पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। रैलियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवदीप विर्क ने बताया कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य के 13 जिलों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हिसार के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ढिल्लो ने कहा किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। जाट आरक्षण का विरोध करने वाले कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी का आज जींद में ‘समानता महासम्मेलन’ है, जबकि, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख यशपाल मलिक रोहतक जिले के जसिया गांव में रैली करेंगे। हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुहम्मद अकील ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की वास्तविक संख्या का ब्योरा दिए बिना बताया कि 12 से 13 जिलों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। अधिकारी ने कहा राज्य ने रोहतक और जींद जिलों में हो रहीं दो रैलियों के मद्देनजर केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां मांगी हैं। उन्होंने कहा हालांकि अर्द्धसैनिक बलों का पहुंचना अभी बाकी है। जींद से मिले समाचार के मुताबिक, कुरूक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की जींद रैली को लेकर कंडेला गांव में लगाया गया जाम बीते शनिवार को भी जारी रहा। हालांकि, पुलिस ने देर शाम को गांव के लोगों की मदद से जाम को खुलवा दिया। हिसार के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ढिल्लो ने कहा कि भाजपा सांसद राजकुमार सैनी की रैली के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

उधर, लोकतंत्र सुरक्षा मंच के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र स्वामी ने कहा लोकतंत्र सुरक्षा मंच की जींद रैली किसी भी वर्ग या व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि इसका आयोजन ज्योतिराव फुले को श्रद्वांजलि देने के लिए किया गया है। रैली को लेकर जो लोग भ्रांतियां फैला रहे है, वे लोग समाज हितैषी नहीं है। वहीं, सोनीपत में आज रोहतक के जसिया में यशपाल मलिक की रैली एवं जींद में होने वाली सांसद राजकुमार की रैली को लेकर रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवदीप विर्क एवं कमिश्नर चंद्रप्रकाश ने अधिकारियों की बंद कमरे में बैठक भी ली। विर्क ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर मे इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। सुरक्षा के चलते पूरे जिले मे धारा 144 को लागू की गयी है। जिले में दो हजार पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती गई है। रोहतक एवं जींद आने जाने वाले रास्तों पर आठ से ज्यादा नाके लगाये गए है। इससे पहले गोहाना की एसडीएम सुभीता ढाका एवं डीएसपी राजीव देशवाल ने क्षेत्र के पंच-सरपंचों व जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों की बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की तथा इसके लिए सहयोग मांगा।

Related Articles

Back to top button