करिअर

कैनरा बैंक ने निकले 800 पीओ के पद, ऐसे करें आवेदन

Canara Bank PO Recruitment 2018: कैनरा बैंक ने 800 पीओ पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें 404 पद सामान्य वर्ग के होंगे। रजिस्ट्रेशन 13 नवंबर तक किया जा सकता है। आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड 5 दिसंबर के बाद से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 23 दिसंबर 2018 को होगी।

सेलेक्शन के बाद करना होगा कोर्स
पीओ में बहाली बैंकिंग एवं वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा(पीजीडीबीएफ) करने के बाद होगी। अर्थात अभ्यर्थियों को सेलेक्शन के बाद पहले यह कोर्स करना होगा। बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कोर्स करने के लिए दो संस्थान मनिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेस प्रा. लि.(बेंगलुरु) और एनआईटीटीई एजुकेशन इंटरनेशनल प्रा. लि.(ग्रेटर नोएडा) का नाम भी दिया है। ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा बैंकिंग एवं कार्मिक संस्थान (आईबीपीएस) मुंबई के द्वारा आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button