दस्तक टाइम्स / एजेंसी
नई दिल्ली. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह इसी साल दिसंबर में नई पार्टी लॉन्च कर सकते हैं। इस समय वे लंदन में हैं। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक कैप्टन ने अपने करीबी दोस्तों से इस बारे में बात की है और उनमें से कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है। इस बीच, खबर है कि लंदन रवाना होने से पहले अमरिंदर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दो घंटे तक मुलाकात की थी।खबर है कि इसी साल अगस्त में अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के बंगले पर शाह से मुलाकात की थी। लेकिन इस मुलाकात का ब्योरा सामने नहीं आ सका है। उधर, कांग्रेस की पंजाब यूनिट के चीफ प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि उनकी पार्टी कैप्टन अमरिंदर की इन कोशिशों से बिल्कुल परेशान नहीं है।अमरिंदर सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सीनियर लीडर अरुण जेटली को हराया था। लेकिन 2007 और 2012 के पंजाब असेंबली इलेक्शन में वे कांग्रेस को जीत नहीं दिला सके थे। सूत्र बताते हैं कि प्रताप सिंह बाजवा को कांग्रेस आलाकमान की तरफ से मिलने वाली तवज्जो से कैप्टन नाराज चल रहे हैं।