
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है कि वह मौजूदा बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ ही मैदान संभाले और टीम संयोजन को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं करें।

टीम इंडिया के ओपनर्स पर भी सवाल उठे क्योंकि शिखर धवन दोनों ही पारियों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इस वजह से उनकी जगह दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को आजमाया जाना तय नजर आ रहा है।
गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘विराट कोहली को टीम संयोजन को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए। भले ही केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे का उप-महाद्वीप में प्रदर्शन अच्छा रहा हो, लेकिन टीम इंडिया के लिए हर मैच में बदलाव करना सही नहीं। टीम इंडिया को अपने मौजूदा बल्लेबाजी क्रम पर भरोसा जताना होगा और उसे अगले टेस्ट में भी बरकरार रखना होगा। अभी सीरीज में दो टेस्ट बचे हैं और मुझे लगता है कि सभी मुकाबलों में नतीजे निकलेंगे।’
सौरव गांगुली ने पांच गेंदबाजों की रणनीति का समर्थन किया और कहा कि न्यूलैंड्स में टीम इंडिया जीत के करीब भी इसलिए पहुंची क्योंकि उसके गेंदबाजों ने 20 विकेट निकालकर दिए। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया की पांच गेंदबाजों को आजमाने की रणनीति सही है। टेस्ट मैच में रन बनाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी विकेट निकालना भी है। टीम इंडिया को अगर जीत दर्ज करना है तो 20 विकेट निकालना होंगे। यह अगले दो टेस्ट में महत्वपूर्ण रहेगा।’
पूर्व कप्तान गांगुली 24 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें अधिक मौके मिलना चाहिए। टीम इंडिया की परेशानी बल्लेबाजी क्रम रही, जिसे जल्द ही सुधारने की जरूरत है। कुछ खिलाड़ियों को नहीं खिलाने को लेकर सवाल उठे, लेकिन हार के बाद ऐसे सवाल उठाना नया नहीं है।’