टॉप न्यूज़राजनीतिलखनऊ

कैब‌‌िनेट का फैसला: गरीब बच्चों को ड्रेस, क‌िताब, बैग के साथ ‌म‌िलेंगे 5 हजार रुपए

akhilesh-yadav_1466841716यूपी के सीएम अख‌िलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कैब‌िनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। आरटीई के तहत ‌न‌िजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सरकार अब 5 हजार रुपये की मदद देगी इसके साथ ही बच्चों की फीस, क‌िताबें, ड्रेस और स्कूल बैग का खर्चा भी सरकार उठाएगी।
 

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

हाईकोर्ट में मुख्य व अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ताओं की फीस व भत्ते में वृद्धि
विधानसभा व विधानपरिषद का सत्रावसान 
बुंदेलखंड, सोनभद्र, मिर्जापुर व फतेहपुर के किसानों को तिलहनी फसलों पर अनुदान
खाद्य तेलों एव दालों की स्टाक सीमा का निर्धारण 
सुपारी, कत्था की 1 वलाख की खरीद पर वैट
उप्र होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2016, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति
दाल की स्टॉक ल‌िम‌िट 1 साल की गई
हस्तशिल्पियों की पेंशन 1 से 2 हजार रुपये
भदोही कार्पेट के लिए बजट को मंजूरी

 
 

Related Articles

Back to top button