उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

कैराना उपचुनाव : पुनर्मतदान में सुबह-सुबह ही बूथों पर लगी लंबी लाइन


कैराना : सहारनपुर के नकुड़ और गंगोह विधानसभा में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया जबकि शामली में 15 फीसदी हुआ। मतदान को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कैराना लोकसभा सीट के लिए सहारनपुर के 68 और शामली के 5 बूथों पर बुधवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ। भीषण गर्मी को देखते हुए लोग सुबह-सुबह मतदान करने के लिए घरों से निकले। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। गौरतलब है कि 28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ था, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में 73 बूथों पर दो घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित होने के बाद पुनर्मतदान की अनुशंसा की थी, जिसके बाद मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी 73 सीटों पर पुनर्मतदान के दिए। जहां आज दोबारा मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा के 45 बूथ शामिल हैं। इसके अलावा शामली के 5 बूथों पर मतदान शुरू हो गया।बता दें 28 मई को मतदान शुरू होते ही एक के बाद एक कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की शिकायतें आने लगीं। इसके बाद बीजेपी समेत सभी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की और पुनर्मतदान की मांग की। हालांकि, सपा और रालोद ने वीवीपैट और ईवीएम में खराबी को साजिश बताते हुए बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button