उत्तराखंडपर्यटनराज्य

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

केंद्रीय विदेश मंत्रालय की ओर से इस साल जून से सितंबर माह तक कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के लिए उत्तराखंड और सिक्किम से 26 दल रवाना होंगे। इस यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोग वेबसाईट http://kmy.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उन्हें इस वेबसाइट से मिल जाएगी।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, एक जनवरी 2017 को 18 से 70 वर्ष की आयु वाले भारतीय नागरिक इस यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा 4 आवेदक एक ग्रुप के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं। श्रद्धालुओं का चुनाव कंप्यूटराइज्ड ड्रा के बाद शारीरिक जांच कर किया जाएगा। 26 दल कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होंगे, जिनमें से 18 दल उत्तराखंड से 24 दिन की पैदल यात्रा करते हुए पहुंचेंगे, जबकि 8 दल सिक्किम से सड़क के रास्ते 21 दिन की यात्रा करेंगे। यात्रा संबंधी अधिक जानकारी 011-24300655 पर फोन कर प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button