व्यापार

कैसे होगी भारत में आने वाली नई ‘HYUNDAI CRETA’…

img_20160924115456

NEW DELHI। ये तो आप सब जानते ही होंगे कि HYUNDAI CRETA डिजायन के मामले में जितनी दमदार है, फीचर के मामले में उतनी ही लाजवाब भी है। लेकिन जब से MARUTI SUZUKI VITARA BREZA की एंट्री हुई है, तब से क्रेटा की मांग थोड़ी कम हुई है

आपको बता दे कि अब HYUNDAIकी योजना जल्द ही क्रेटा का नया MODEL LAUNCH करने की है। ताकि इसके जादू को कायम रखा जा सके।
माना जा रहा है कि भारत में नई क्रेटा को साल 2017 में उतारा जा सकता है। दुनिया के सामने इसे ब्राजील में नवम्बर में होने वाले ‘SAO PAOLO INTERNATIONAL MOTOR SHOW’में पेश किया जाएगा। 
आपको बता दे कि इसका डिजायन काफी शार्प और आकर्षक होगा, इसके आगे की तरफ पहले जैसे ही हैडलैंप्स मिलेंगे, लेकिन फॉग लैंप्स 90 डिग्री वाले होंगे। पीछे की तरफ कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।  टीज़र इमेज़ में पीछे की तरफ बड़े बम्पर और नए टेललैंप्स को दिखाया गया है। 
बात करें अभी की क्रेटा की तो इसे भारत में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन दिया गया है।  वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है। इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के OPTIONS आपको मिल जाएंगे।
 

Related Articles

Back to top button