राष्ट्रीय

कोई भी छात्र नहीं कह रहा, वह राष्‍ट्र विरोधी ताकतों के साथ है : केजरीवाल

दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू विवाद मामले में गुरुवार को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्‍हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया।
arvind-kejriwal_650x400_81455785765
इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘पूरे मामले में कोई भी छात्र यह नहीं कह रहा कि वह राष्‍ट्रविरोधी ताकतों के साथ है।’ उन्‍होंने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बारे में बोला, इसके बावजूद कोर्ट परिसर में हमला हो गया।

उन्‍होंने कहा कि पुलिस अपने आकाओं की ही सुनती है। केंद्र ने पुलिस से कहा है कि वह मूकदर्शक बनी रहे। यही कारण है कि प्रदर्शनकारी छात्रों पर हमला करने के आरोपी, विधायक ओपी शर्मा खुलेआम घूम रहे हैं। यहीं नहीं, मंत्रियों को भी धमकी दी जा रही है, लेकिन हम ऐसी धमकियों से कतई नहीं डरने वाले।

Related Articles

Back to top button