राष्ट्रीय

कोई भी ताकत हमसे कश्मीर नहीं ले सकती है: राजनाथ सिंह

Rajnath-Singhनई दिल्ली: राज्यसभा में कश्मीर हिंसा पर गरमा गरम बहस हुई है. सदन से बाहर बयान देने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी ताकत हमसे कश्मीर नहीं ले सकती. कश्मीर मुद्दे पर सबसे बात करने की जरुरत है. यह सदन कश्मीर घाटी में लम्बे समय से चली आ रही अशांति, हिंसा और कर्फ्यू की स्थिति के प्रति अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करता है. यह सदन बिगड़ती हुई स्थिति के कारण होने वाली मौतों तथा घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना और चिंता व्यक्त करता है. इस सदन का दृढ़ और सुविचारित मत है कि जहां एक ओर राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, वहीं दूसरी ओर यह भी अनिवार्य है कि सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ताकि लोगों की वेदनाएं दूर की जा सकें. यह सदन, जम्मू एवं कश्मीर में समाज के सभी वर्गों से पुरज़ोर अपील करता है कि वे तत्काल सामान्य स्थिति की बहाली और सौहार्द कायम करने के लिए कार्य करें. यह सदन, सर्वसम्मति से लोगों, विशेषकर युवाओं में विश्वास पैदा करने का संकल्प लेता है.
कांग्रेस ने संसद से बाहर कश्मीर पर बयान देने के लिए PM मोदी पर हमला किया. ये मुद्दा राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने उठाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी क्यों लंबे समय तक इस मुद्दे पर चुप रहे. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में हर आदमी मिलिटेंसी से पीड़ित है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मोदी हर मामले पर ट्वीट्स करते हैं, लेकिन कश्मीर पर खामोश क्यों रहे? इस दौरान हंगामा भी हुआ. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी सरकार की ओर से अपनी बात रखी. जेटली ने कहा कि सदस्य मुद्दे को न भटकाएं. विरोध जताने के बाद आजाद ने कहा कि वे सरकार की भाषा नहीं बोल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button