राष्ट्रीय

‘कोमेन’ तूफान का कहर, भारतीय सेना ने बचाई लाखों जानें

komenनई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ के चलते बारिश का भारी कहर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कोलकाता और उड़ीसा में लगातार बारिश से स्थिति खराब होती जा रही है। इस बारिश के कारण करीब 100 लोगों की मौत होने की खबर है। भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ सी स्थिति बन गई है। जालोर के सांचोर में स्थिति को देखते हुए सेना बुलाई गई है। लगातार बारिश होने के कारण गांवों में घर पानी में डूबे हुए हैं। लोग घरों की छत पर बैठे राहत का इंतजार कर रहे हैं। झालावाड़ में कालीसिंध समेत अन्य नदियों में उफान के कारण आसपास के गांवों में पानी घुस गया है। कई शहरों में सड़कें बह गई हैं। भारी बारिश से अभी भी 128 गांवों में पानी भरा हुआ है। कई जगह गांवों का आपस में संपर्क कटा हुआ है। बारिश के कारण समदड़ी-भीलड़ी रेल ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई है। शनिवार को भी इन्हें ठीक नहीं किए जाने से ट्रेनें बंद रहीं। यहां सांचौर और भीनमाल में राहत कार्यों के लिए प्रशासन के स्तर पर 25 टीमें बनाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button