मनोरंजन

कोरोना संकट: संजय दत्त ने कहा- ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाहता हूं

बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस जैसी मुश्किल घड़ी में एक साथ मदद के लिए आगे आए हैं। कोई गरीबों को खाना खिला रहा है तो कोई दिहाड़ी मजदूरों की पैसे से मदद कर रहा है। एक्टर संजय दत्त ने बताया है कि वह एक हजार गरीब परिवार को खाना मुहैया कराएंगे, साथ ही उन्हें पैसे से भी मदद करेंगे।

संजय दत्त कहते हैं कि पूरी दुनिया के लिए यह एक ऐसा वक्त है जिसमें सभी लोग परेशान हैं। हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। फिर वह चाहे उन्हें घर पर सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहने की। मैं, कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं।

इससे पहले संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर की छत पर वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते संजय दत्त यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को फिट रख सकें। इसके अलावा वह लोगों से अपील करते नजर आए थे कि वह भी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।

वीडियो में संजय दत्त कह रहे थे कि खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है, वह भी ऐसे समय में। इसलिए अच्छा खाएं, हेल्दी रहें और एक्सरसाइज करते रहें। इस दौरान संजय दत्त काले रंग के आउटफिट में नजर आए थे। और वह हल्की जॉगिंग करते दिखाई दिए थे।

संजय दत्त ने इससे पहले भी एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से घर में रहने की अपील की थी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘नमस्कार, हमारा देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है, बहुत ही मुश्किल दौर से, इसलिए हम सब को एक साथ मिलकर इसका सामना करना पड़ेगा और इस कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा।’

Related Articles

Back to top button