राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता अपना दूसरा खिताब

pathan-iplबेंगलुरू। आइपीएल-7 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा खिताब जीतने में सफलता हासिल की। दो आइपीएल खिताब जीतने की फेहरिस्त में केकेआर कप्तान गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बराबरी भी कर ली। इस खिताबी जीत के साथ यूसुफ पठान आइपीएल में सबसे ज्यादा खिताबी जीत का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यूसुफ आइपीएल के पहले सीजन (2008) में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उस दौरान शेन वॉर्न की कप्तान में राजस्थान ने खिताब जीता था। उसके बाद 2012 में यूसुफ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे और केकेआर ने उस सीजन में अपना पहला आइपीएल खिताब जीता और इस बार सीजन 7 में केकेआर ने अपना दूसरा खिताब जीता जबकि यूसुफ को तीसरी बार खिताबी जीत का हिस्सा बनने में सफलता हासिल हुई और उन्होंने ये अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button