व्यापार

कोल इंडिया के शेयर 1० फीसदी लुढ़के

coalमुंबई। देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया के शेयरों में शुक्रवार को 9.89 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार कंपनी के लाभांश के लिए एक्सडेट के रूप में घोषित था। कंपनी ने मंगलवार 14 जनवरी को प्रति शेयर 29 रुपये लाभांश देने की घोषणा की। कंपनी के प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 1० रुपये है। कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिवस गुरुवार को 3०2.7० रुपये पर बंद हुए थे। शुक्रवार को ये शेयर 275 रुपये पर खुले और 272.75 रुपये पर बंद हुए। दिन भर के कारोबार में इसने 28०.25 रुपये के ऊपरी और 271.1० रुपये के निचले स्तर को छुआ। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा था कि निदेशक मंडल ने 14 जनवरी को हुई बैठक में कारोबारी साल 2०13-14 के लिए अंतरिम लाभांश के तौर पर 29 रुपये प्रति शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। लाभांश का भुगतान 25 जनवरी 2०14 या उसके बाद किया जाएगा। लाभांश के भुगतान से सरकार को वित्तीय घाटा कम करने में काफी मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने मौजूदा कारोबारी साल में सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी के आंशिक विनिवेश से 4० हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था जिससे वह काफी पीछे चल रही है। जिन कंपनियों के विनिवेश की योजना है उनमें कोल इंडिया भी शामिल थी लेकिन शेयरों की कीमत कम होने के कारण इस समय विनिवेश नहीं करने की सलाह दी जा रही थी।

Related Articles

Back to top button