उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

कोशिश है कि लखनऊ में चौतरफा विकास होता रहे: राजनाथ

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी

b1 (2)लखनऊ 09 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर मध्य मण्डल 4 के कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नागरिकों से गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद ने सीधा संवाद किया। सत्संग भवन ऐशबाग में मध्य मण्डल 4 के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार गैर कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में बनी है। 16 महीनों के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने अन्तर्राष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक ऊँचा करने का कार्य किया है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके आम जनता को राहत देने का कार्य किया है। मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति 50 हजार का ऋण लेकर अपना व्यापार चला सकता है। 500 सोलर लाइटें लखनऊ संसदीय क्षेत्र में लगाई जायेंगी । मैं भरपूर कोशिश कर रहा हूं कि लखनऊ में चैतरफा विकास होता रहे मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस कार्य में लगा हूं सांसद को मिलने वाली धनराशि से दो-तीन गुना बढ़ाकर धनराशि मैं अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में दे रहा हूं। महापौर डा. दिनेश शर्मा एवं पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि केन्द्र मंे भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। कार्यकर्ताओं के दुःख सुख में पार्टी उनके साथ खड़ी होती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने विश्व पटल पर जहां भारत का मान बढ़ाया वहीं आज पाकिस्तान के पेपरों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की चर्चाएं हैं संसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने लखनऊ में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यकर्ता संवाद का संचालन नगर महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया। गृहमंत्री जी कल दिनांक 10 अक्टूबर को प्रातः 9,30 बजे बिहार चुनाव प्रचार के लिये रवाना होंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागरगुप्ता, महामंत्री मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, रागिनी रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष रामसेवक द्विवेदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्व. डीपी बोरा जी के मार्ग का लोकार्पण किया और माधव सभागार निरालानगर स्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व विधायक डीपी बोरा की 75वीं जयंती के अवसर पर लगभग 1 हजार वरिष्ठ नागरिकों को अंग इस अवसर पर पूर्व सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा. दिनेश शर्मा, विधायक डा. महेन्द्र सिंह, गोपाल टण्डन, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, डा.नीरज बोरा, पंकज बोरा, बिन्दु बोरा, सुरेश श्रीवास्तव, अमित पुरी, भरत दीक्षित, लक्ष्मण सिंह, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा अन्नू, त्रिलोक अधिकारी, विवेक सिंह तोमर, रमेश कपूर बाबा, रंजीत यादव,]रजनीश गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे। समारोह कासंचालन राष्ट्रीय कवि वेदवृत बाजपेयी ने किया।

Related Articles

Back to top button