नई दिल्ली : “कौन बनेगा करोड़पति” के हर सीजन में कुछ ऐसा होता है, जिस पर आपका यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ सोमवार को हुआ। सोमवार को “केबीसी 10” में अमिताभ बच्चन की मेहमान सरकारी स्कूल टीचर बनीं। ऐसे में यह उम्मीदें लगाना जायज है, कि वह हर सवाल का अच्छे से जवाब देंगी। इस दौरान शो के बीच कुछ ऐसा हो गया कि टीचर साहिबा तीसरे सवाल पर ही अटक गईं। दिलचस्प बात यह है, कि यह सवाल चौथी क्लास से संबंधित था। इस हफ्ते की शुरुआत में “कौन बनेगा करोड़पति” की प्रतियोगी सरकारी स्कूल टीचर प्रीती किम्टा बनीं। शो की शुरुआत में पहले और दूसरे सवाल का जवाब को प्रीती ने झट से दे दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था। दूसरे सवाल के जवाब देने के बाद हॉट सीट पर बैठीं प्रीती से जब बिग बी ने तीसरा सवाल पूछा तो उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ गई। हालांकि यह सवाल मुश्किल नहीं बल्कि काफी आसान था।”कौन बनेगा करोड़पति” शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने प्रीती से तीसरा सवाल पूछा कि इनमें से क्या माइक्रोसॉफ्ट का एक पॉपुलर प्रोग्राम है| इस सवाल पर प्रीती अटक गईं और उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करके एडवाइजर की सलाह ली। इसके बाद उन्होंने एम एस वर्ड बताकर तीसरे सवाल का जवाब देकर 3 हजार रुपए जीते और खेल में आगे बढ़ीं। जैसा की “कौन बनेगा करोड़पति” के दौरान आपने कई बार देखा होगा कि लोग अमिताभ बच्चन से जुड़े अपने लगाव को कई बार जाहिर करते हैं। ऐसा ही कुछ प्रीती किम्टा के साथ भी हुआ। प्रीती बिग बी की बड़ी फैन हैं। शो के दौरान साफ दिखाई दिया कि अमिताभ के साथ “केबीसी 10” खेलने की खुशी उनमें इतनी थी कि बिग बी भी हैरान रह गए। वहीं “कौन बनेगा करोड़पति” में सभी प्रतियोगितों का चुनाव फिंगर फर्स्ट राउंड में होता है। इसी राउंड में सवाल का सही और सबसे तेज जवाब देकर प्रीती “केबीसी” की हॉट सीट पर बैठीं। दिलचस्प बात यह है, कि जैसे ही उनका चुनाव हुआ वह भागती हुई स्टेज तक पहुंचीं। शो के दौरान प्रीती बिग बी से कई बार डांस करने की गुजारिश करती दिखी हालांकि अमिताभ उसे कई बार टालते हुए दिखे।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें