दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति बराक ओबामा को उपहार में देने के लिए न्यूयॉर्क में भारतीय ध्वज पर अपने दस्तखत करके दिए जिससे विवाद खड़ा हो गया है और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे तिरंगे का अपमान बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रीयता की दलील देने वालों से राष्ट्रध्वज का ऐसा अपमान किए जाने की उम्मीद नहीं रहती। जो लोग हर वक्त राष्ट्रीयता की हामी भरते हैं, उन्हें ऐसी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट संदेश में कहा, क्या प्रधानमंत्री ने राष्ट्रध्वज के लिए बनाए गए कानून की विभिन्न धाराओं को ध्यान से पढ़ा है। राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान को रोकने के लिए बनाए गए इस कानून 2003 के तहत राष्ट्रध्वज के दुरुपयोग के लिए तीन साल की कैद की सजा का प्रावधान है।
आपको बता दें कि मोदी ने शेफ विकास खन्ना के लिए तिरंगे पर दस्तखत किए, जिन्होंने कहा कि वह इसे अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट करेंगे। खन्ना ने फॉच्र्यून 500 सीईओ के साथ मोदी के रात्रिभोज के लिए मेन्यू तैयार किया था। शेफ खन्ना ने मीडिया को मोदी के हस्ताक्षर वाला तिरंगा दिखाया। हालांकि विवाद पैदा होने के बाद अधिकारियों ने यह जांचने के लिए तिरंगा ले लिया कि क्या किसी तरह की ध्वज संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ।