राज्यराष्ट्रीय

क्रिकेटर न होता तो सेना में होता: रहाणे

rahanaमुंबई: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक बनाकर भारत को जीत की पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने कहा कि अगर वह क्रिकेटर न होते तो निश्चित रूप से भारतीय वायु सेना के अधिकारी होते। रहाणे ने शुक्रवार को बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा कि वह यदि क्रिकेटर न होते तो इस समय भारतीय वायु सेना में सेवारत होते। उन्होंने खेल के अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुये बताया कि एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर उनके सिर पर लगा। हेलमेट पहनने के कारण उन्हें चोट तो नहीं आई लेकिन अगली 5 गेंदों में उन्होंने लगातार पांच चौके जड़ दिए।रहाणे ने कहा कि उनके पसंदीदा क्रिकेटरों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं और उन्हें खाली समय में पॉप सांग ‘बैकस्ट्रीट ब्यायस’ सुनना पसंद है।  27 वर्षीय मध्यक्रम के इस धाकड़ बल्लेबाज ने करियर के दौरान 18 टेस्ट ,58 वनडे और 13 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने उम्दा औसत के साथ कुल मिलाकर 3331 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button