स्पोर्ट्स

क्रिस गेल ने लगाई एक और धमाकेदार पारी

chris-gayle_1467699982विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक और धमाकेदार पारी खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनी 18वीं सेंचुरी ठोंक दी।

गेल की धुआंधार पारी की बदौलत कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तालावाहस ने त्रिनिबागो नाइटराइडर्स को 10 गेंद रहते 7 विकेट से हरा दिया। गेल की इस पारी ने बल्लेबाज हाशिम अमला की ठोस पारी के बाद फिरकी गेंदबाज सुनील नारायन की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया।

करिश्माई फिरकी गेंदबाज नारायन ने गेल की टीम के खिलाफ बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में महज 9 रन ही दिए। 
फटाफट क्रिकेट में गेल के बल्ले से निकला यह 18वां शतक है, जबकि उनके बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं यानी की गेल अब उनसे दुगुने से भी आगे निकल गए हैं। 

गेल का इस साल टी-20 में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने मार्च-अप्रैल में भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। वह शतक लगाने के बाद अपना विकेट बचाने में भी काफी सफल रहे हैं। अपने 18 शतकों में से 12 शतकीय पारियों में वह अविजित होकर लौटे। उन्होंने इनमें से 5 शतक आईपीएल में लगाए हैं। 

Related Articles

Back to top button