जीवनशैली

खतरनाक है ग्रे बालों को छिपाने का ये तरीका; देखें सही प्रक्रिया

103563-hair-pluckig (1)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली : खूबसूरती के लिये हम अक्सर ग्रे कलर के बालों को काट कर हटा देते हैं, लेकिन यह और ज्यादा खतरनाक है। दरअसल, ऐसा एक बाल काटने पर उसकी जगह दो बाल उग आते हैं। जब आप एक बाल काटते हैं, तो आप बालों के उगने का तरीका बदल देते हैं, जिससे एक के स्थान पर अधिका बाल उग आते हैं।

ऐसे करते रहे तो कमजोर हो जाएंगी जड़ें

यदि आप लगातार इस तरह से अपने ग्रे बाल हटाते रहेंगे तो जड़ें कमजोर हो जाएंगी और एक समय के बाद नये बाल उगना बंद हो सकते हैं। इसलिये ये तरीका जितना हो सके जल्दी छोड़ दीजिये। 

देखिये- क्या कहते हैं हेयर एक्सपर्ट

 

Related Articles

Back to top button