स्वास्थ्य
खाने की ऐसी 6 चीज़ें जिनसे होता है सेहत को दोगुना फायदा


मॉइश्चराइजर लगाने के बावजूद स्किन डिहाइड्रेटेड और ड्राई है।
कारण- स्किन सेल्स में मॉइश्चर इम्बैलेंस
ये खाएं- खीरा, तरबूज, एलोवेरा जूस
इसलिए फायदेमंद- खाने की इन सभी वस्तुओं में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इनमें मौजूद इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ से स्किन सेल्स को हाइड्रेशन मिलता है। खीरे में 95 फीसदी पानी और विटामिन-बी खासी मात्रा में होता है। तरबूज में 92 फीसदी पानी होता है। ये लाइकोपीनो का भी अच्छा स्रोत है। हेल्दी स्किन सेल्स के लिए विटामिन-बी, पानी और लाइकोपीनो तीनों जरूरी हैं।
Other Problems: बाल व नाखून में ड्राईनेस, जल्दी टूटना, बालों का झड़ना, कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने से आंखों में सूजन, त्वचा से चमक गायब है, आंखों के आस- पास डार्क सर्किल