ज्ञान भंडार

खालिस्तान जिंदाबाद लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग

khalistan_zindabad_27_04_2016लंदन। ब्रिटेन के एक सांसद ने उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने यहां वैशाखी पर आयोजित कार्यक्रम में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा बैनर टांगा था। बैनर में एक राइफल बनी हुई थी और पृथक सिख राष्ट्र के समर्थन वाला नारा लिखा हुआ था। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सिख अपने परिजनों के साथ मौजूद थे।

पाकिस्तान मूल के सांसद खालिद महमूद ने कहा है कि आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में होने वाले समारोहों में ऐसे बैनर न दिखाई दें।

मंगलवार को बीबीसी से बातचीत में महमूद ने कहा, ‘यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन में खालिस्तान एक प्रतिबंधित संगठन है। यही कारण है कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में इस तरह का बैनर लगाना कानून का उल्लंघन है।’

बर्मिंघम से सांसद महमूद ने कहा, ‘यदि आयोजक इस बारे में नहीं जानते थे, तो उन्हें इस संबंध में चेतावनी जारी करनी चाहिए थी। उन्हें कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई हरकत न हो सके।’

हालांकि ब्रिटेन के सिख फेडरेशन के एक सदस्य ने बैनर लगा होने का बचाव किया है। उसने कहा है कि वे पृथक सिख राष्ट्र का समर्थन करते हैं, न की आतंकी संगठन का। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स पर भारत में भी प्रतिबंध है। बर्मिंघम सिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने वैशाखी समारोहों का आयोजन नहीं किया था।’

Related Articles

Back to top button