खुदकुशी से पहले नोटबुक पर छात्रा ने बयां किया था दर्द, इसे पढ़कर आपका कलेजा फट जाएगा
I am failure…I am dumb…I hate myself…(मैं असफल हूं…मैं गूंगी हूं…मैं खुद से नफरत करती हूं)…जी हां, इन तीन वाक्यों को लिखने के बाद 16 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हम बात कर रहे हैं मयूर विहार के एल्कॉन स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की उस छात्रा की जिसने टीचरों के छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी.
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-52 जीबी में रहने वाली छात्रा मयूर विहार के एल्कॉन स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती थी. बीते 20 मार्च को खुदकुशी से ठीक पहले पीड़िता ने अपनी नोटबुक में उपरोक्त लाइन लिखी थी. उसके पिता का आरोप है कि स्कूल में सोशल साइंस का टीचर राजीव सहगल उससे छेड़छाड़ करता और साइंस टीचर नीरज आनंद धमकाती थी.
मौत से पहले पीड़िता ने अपनी किताब में लिखा कि समय के साथ सबकुछ बदलता है. कॉपी में भी कई बार उसने अपना नाम लिखा. वह डॉक्टर बनाना चाहती थी. उसने अपने सपने के बारे में भी नोटबुक पर लिखा था. आखिरी पन्ने पर उसने अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाया था. इसके बाद खुद को असफल मानते हुए उसने मौत का रास्ता चुन लिया था.
पिता का आरोप है कि दोनों टीचरों ने जान बूझकर परीक्षा में उसे कम नंबर दिए थे, जिससे कि वह फेल हो गई थी. पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस वजह से छात्रा तनाव में रहने लगी थी. उसने अपने पिता से कहा था कि दोनों टीचर उसे पास नहीं होने देंगे. इसी वजह से उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.