नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुदरा व थोक कारोबार को एमएसएमई का दर्जा दिए जाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कारोबारी समुदाय को सक्षम बनाने को प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को खुदरा व थोक कारोबार को सूक्ष्म, लघु व मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के दायरे में लाने की घोषणा की थी। इससे थोक व खुदरा कारोबार को भी प्राथमिकता के आधार पर कर्ज लेने में सहूलियत होगी।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि हमारी सरकार ने थोक व खुदरा कारोबार को एमएसएमई के दायरे में लाने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इससे करोड़ों छोटे कारोबारियों को कर्ज लेने में आसानी होगी। एमएसएमई को मिल रहे कई अन्य फायदे अब थोक व खुदरा कारोबारियों को भी मिलेंगे और उनका कारोबार फले-फूलेगा।
सूत्रों के अनुसार इस फैसले से 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर रहे थोक और खुदरा कारोबारियों को तात्कालिक कर्ज मिलने लगेंगे।