दिल्ली
खुशखबरी: दिल्ली में मुस्लिम कर्मचारियों को मिल सकती है जुमे की नमाज के लिए 1 घंटे की छुट्टी
दिल्ली सरकार के कार्यालयों में कार्यरत मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने एक प्रस्ताव तैयार कर दिल्ली सरकार को भेजा है कि शुक्रवार दोपहर को एक घंटे की छुट्टी दी जाए ताकि मुस्लिम जुमे की नमाज अदा कर सकें।
हालांकि, इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आयोग के प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ ने मार्च में आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को जुमे की नमाज अदा करने के लिए दोपहर 1-2 बजे के बीच छुट्टी दी जाए।
आयोग ने इस बारे में शिक्षा विभाग को विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। इसके आधार पर आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी।