व्यापार

खुशखबरी! महज 92 रुपये यह कंपनी दे रही है 3जी डाटा

02_06_2016-vodafoneक्या है ऑफर?

वोडाफोन के नए यूजर्स के लिए दो प्लान्स लांच किए गए हैं।

1- पहला प्लान 288 रुपये का है जिसमें 800 एमबी 3जी डाटा, 200 एमबी 3जी नाइट डाटा, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 15 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है।

2- वहीं दूसरा प्लान 92 रुपये का है जिसमें 100 एमबी का 3जी डाटा, 75 एमबी का 3जी नाइट डाटा और 14 दिन वैलिडिटी के साथ 10 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है।

आपको बता दें कि इन दोनों ही पैक्स के अंतर्गत ग्राहक अपने किन्हीं भी तीन कॉन्टैक्ट्स पर 20 पैसे प्रति मिनट की दर से बात कर सकते हैं और 60 एमबी तक इंटरनेट डाटा लोन ले सकता है, जिसके लिए ग्राहक को 20 रुपये का शुल्क अगले रिचार्ज पर भुगतान करना पड़ेगा। यही नहीं, इसके साथ एक और बेहतरीन सर्विस भी दी गई है। जी हां, ग्राहक 2 महीने तक वोडाफोन म्यूजिक के जरिए फ्री गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

तो वहीं, जो पहले से ही वोडाफोन यूजर्स है उनके लिए भी 2 प्लान्स लांच किए गए हैं।

1- पहला प्लान 289 रुपये का जिसमें जिसमें 800 एमबी 3जी डाटा, 200 एमबी 3जी नाइट डाटा, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 15 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है।

2- तो दूसरा प्लान 177 रुपये का है जिसमें 300 एमबी 3 जी डाटा, 150 एमबी 3जी नाइट डाटा औप 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 15 रुपये का टॉकटाइम दिया गया है।

इसके साथ ही इन दोनों पैक्स में भी वो सारी सुविधाएं ग्राहक को मिलेंगी जो नए यूजर्स को दी जा रही हैं।

वोडाफोन के हरियाणा बिजनेस हेड मोहित नारू ने बताया कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेस्ट अनुभव देने के लिए इन प्लान्स को लांच किया है। ये ऑफर लोगों को काफी पसंद आएगा क्योंकि इसमें कॉल, इंटरनेट, म्यूजिक सभी को शामिल किया गया है। इसके जरिए ग्राहकों का कंपनी पर विश्वास और मजबूत होगा। कंपनी हरियाणा से पहले आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश पूर्व, बिहार, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र और दिल्ली-एनसीआर में इस सेवा को शुरू कर चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button