स्पोर्ट्स

खेलमंत्री ने महिला क्रिकेट टीम को किया सम्मानित

नई दिल्ली: खेलमंत्री विजय गोयल ने आज आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि इससे देश के युवाओं को खेलों को कैरियर विकल्प के रूप में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। भारत को मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल में नौ रन से हराया। गोयल ने कहा कि हमारी महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी कितनी भी तारीफकरो, कम ही होगी। उपविजेता रहने के बावजूद मुझे लगता है कि टीम चैम्पियन रही क्योंकि इसने पूरे देश का दिल जीता। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिली है ।देश भर की लाखों लड़कियां इससे खेल में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित होगी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि रियो ओलिंपिक से लेकर परालम्पिक तक और हाकी, कुश्ती, बैडमिंटन तथा अब क्रिकेटमें भारतीय महिलायें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही हैं। इसका संदेश साफ है …बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और अब बेटी खिलाओ। भारतीय कप्तान मिताली राज ने इस मौके पर टीम के हर सदस्य के प्रदर्शन की सराहना की और प्रधानमंत्री तथा खेलमंत्री को हौसलाअफजाई के लिये धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button