गठबंधन के लिये प्रलोभन दे रही है सपा : अंसारी
बलिया। बाहुबलियों की मौजूदगी वाले कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने के लिये उन्हें प्रलोभन दे रही है। मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने कल यहां कैथवली गांव में आयोजित जनसभा में यह दावा करते हुए कहा कि सपा ने कौमी एकता दल से गठबंधन करने की पेशकश करते हुए उसके एवज में हाल में सम्पन्न राज्यसभा चुनाव से पहले उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाने और उनके भाई को मंत्री बनाने का लालच दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
खुद भी बाहुबली की छवि रखने वाले गाजीपुर से पूर्व सांसद अफजाल ने कहा कि सपा आगामी लोकसभा चुनाव में हार की आशंका से बौखला कर कौमी एकता दल से तालमेल के लिये उस पर डोरे डाल रही है। उन्होंने सपा से किसी भी तरह के तालमेल की सम्भावना से इनकार करते हुए कहा कि राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव की तरह ही कौमी एकता दल भारतीय समाज पार्टी से मिलकर चुनाव लड़ेगा। अफजाल ने खुद बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। सपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया है।