राष्ट्रीय

गन्ना मूल्य 230 रुपए प्रति क्विंटल रखने की सिफारिश

gannaनयी दिल्ली। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने गन्ना पेराई सत्र 2015-16 (अक्तूबर-सितंबर) के लिए चीनी का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 230 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। सीएसीपी एक सांविधिक संस्था है जो सरकार को प्रमुख कृषि उत्पादों के न्यूनतम मूल्य के बारे में सलाह देती है। इसने खाद्य मंत्रालय को कल अपनी रपट सौंपी। सीएसीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘‘आयोग सुझाव दिया कि 2015-16 के लिए गन्ने का एफआरपी 230 रुपए प्रति क्विंटल रखने का सुझाव दिया है जो इस साल के मुकाबले 10 रुपए अधिक है।’’ सरकार ने अक्तबर से शुरू होने वाले 2014-15 के लिए गन्ने का मूल्य 220 रुपए तय किया है जबकि 2015-16 के लिए सीएसीपी की एफआरपी संबंधी रपट की समीक्षा की घोषणा अगले सत्र में की जाएगी। इस रपट में सीएसीपी ने 9.5 प्रतिशत चीनी रिकवरी (पड़ता) वाले गन्ने के लिए 230 रुपए प्रति क्विंटल की दर का सुझाव दिया है। 10.5 प्रतिशत चीनी के पड़ता वाले गन्ने की एफआरपी 243 रुपए प्रति क्विंटल रखने की सिफारिश है। एफआरपी वह न्यूनतम दर होती है जो मिलों के लिए कानूनी तौर पर अनिवार्य है। हालांकि राज्य सरकारें को इसके ऊपर अपनी ओर से राज्य विवेचित मूल्य (सैप) घोषित करने की छूट है। मिलमालिक एफआरपी के ऊपर कितना भी मूल्य तय कर सकते हैं। परिवहन लागत समेत गन्ना उत्पादन की लागत के आधार पर गन्ना किसानों के मुनाफे को ध्यान में रखकर एफआरपी तय किया जाता है।

Related Articles

Back to top button