उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिलखनऊ

गरीब को सस्ता व अच्छा इलाज उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती :अखिलेश

ilajलखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गरीब को सस्ता व अच्छा इलाज उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। प्रदेश सरकार सीमित वित्तीय संसाधनों के बावजूद इस चुनौती से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज यहां साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित 31वीं एनुअल कांन्फ्रेंस आफ यूपी चैप्टर आफ एसोसिएशन आफ फिजीशियन आफ इंडिया :यूपी एपिकान-2013: का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार की कोशिश है कि समाजवाद आए और गैर-बराबरी खत्म हो। राज्य सरकार इसी उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास की गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिये काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़क से जोड़ने से लेकर मेडिकल कालेज खोलने तक सभी क्षेत्रों में प्रदेश सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास की आवश्यकताओं को हर कीमत पर पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button