उत्तर प्रदेश

गाड़ी भगाई तो खिंचा चला गया सिपाही, दारोगा ने युवक को पीटा

लखनऊ: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देशों को ताक पर रखकर यूपी पुलिस काम कर रही है। पुलिस की गुंडई लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है। यहां गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज चेकिंग के दौरान इस कदर गुस्से में आ गए कि उन्होंने बीच सड़क पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान वहां खड़े एक युवक ने पिटाई के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वॉयरल दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गाड़ी भगा रहा था तभी उसकी पिटाई हुई। दरअसल मामला अलीगंज इलाके के पुरनिया तिराहा सीतापुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे का है। यहां डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस दोपहर एक बजे से चार बजे तक चेकिंग अभियान चला रही थी। दोपहर करीब ढ़ाई बजे के आसपास एक युवक पैशन मोटरसाइकिल से कानों में इयरफोन लगाकर फर्राटा भरता हुआ आता दिखाई दिया। वहां खड़े एक सिपाही ने जब रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक धीमी की। सिपाही ने पीछे से युवक की बाइक पकड़ी तो उसने एकदम रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान सिपाही करीब 50 मीटर तक बाइक से साथ घसीटता चला गया। पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं दिखा सका। उसकी बाइक पर नंबर प्लेट में नंबर भी सही नहीं पड़ा था। युवक द्वारा की गई इस घटना से और भी लोग चोटिल हो सकते थे। इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए नवीन गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा ने उसके एक दो थप्पड़ मार दिए। तभी वहां खड़े किसी व्यक्ति ने पिटाई के फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिए।
इस मामले में एसआई दिलीप मिश्रा ने बताया कि युवक की इस करतूत से बड़ा हादसा हो सकता था उसकी जान भी जा सकती थी। इसलिए उन्होंने उसके ऊपर हाथ उठाया ताकि वह ऐसी गलती ना करे। उन्होंने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम खदरा निवासी अब्दुल्लाह बताया है। गाड़ी के कागज ना उपलब्ध करा पाने के कारण उसकी गाड़ी सीज कर दी गई है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गलती बाइक सवार युवक की ही थी लेकिन दारोगा को उसे ड्यूटी के दौरान मारना नहीं चाहिए था।

Related Articles

Back to top button