गुंडों को पाल रही है सपा, अमनमणि के खिलाफ लडूंगी चुनाव: सीमा सिंह
सीमा ने अमर उजाला से कहा, मुझे पता है कि मुलायम सिंह मुलाकात नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास मेरे सवालों का जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताजी वीआईपी आदमी हैं। मुझ जैसी साधारण लेडी को कहां समय देंगे।
सीमा ने बताया कि वह अखिलेश यादव से मिलने भी गई थीं लेकिन उनका स्टाफ दौड़ाता रहा। उन्होंने कहा कि मैं सपा सुप्रीमो से अपील करूंगी कि अमनमणि का टिकट कैंसिल करें और उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाएं। अगर अमनमणि ने चुनाव लड़ा तो मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने अमनमणि और उम्रकैद की सजा काट रहे उसके पिता अमरमणि से अपनी जान को खतरा भी बताया।
उनसे जब पूछा गया कि आपको जान का खतरा है इस बात की सूचना क्या आपने पुलिस को दी? इस पर उनका जवाब था, पुलिस तो बेचारी हो गई है। उसका बस चले तो कहेगी कि मैडम पूरे देश की महिलाएं इकट्ठी करके आप खुद हमारी सुरक्षा करिए।
नौ जुलाई को 2015 को सिरसागंज थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा सिंह की मौत हो गई थी। वहीं सारा सिंह का कहना है कि एक साजिश के तहत बेटी के पति अमनमणि ने उसकी हत्या की है।