फीचर्डराष्ट्रीय

गुजरात: मोडासा में PM मोदी ने किया दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन

अहमदाबाद/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गुजरात के दूसरे दिन के दौरे पर मोडासा में दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने यहां अरावली में एक वाटर सप्लाई स्कीम की शुरुआत भी की। इसके अलावा उन्होंने आदिवासी और युवाओं को भी संबोधित किया। मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। बता दें मोदी ने गुरुवार को राजकोट में रोडशो भी किया। रोड शो के दौरान पीएम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग यहां पीएम की सिर्फ एक झलक पाने के लिए आए।

यहां एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि 40 साल बाद कोई पीएम राजकोट आया है। राजकोट की मेरे दिल में खास जगह है। मेरे राजनीतिक सफर की शुरुआत गुजरात से हुई है। इसके अलावा गुरुवार को उन्होंने साबरमती आश्रम में जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने यहां गौरक्षा पर लगातार देशभर में हो रही हिंसा पर कड़ा संदेश दिया, तो वहीं लगातार देशभर में भीड़ के द्वारा हो रही हिंसा पर दुख भी जताया।

Related Articles

Back to top button