राज्यराष्ट्रीय

अगले 3 से 4 दिनों तक इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का ऐसा ही हाल रहने वाला है। आज भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक कम हवा का क्षेत्र लगातार बना हुआ है जिसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले कुछ घंटों के दौरान उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में केंद्रित होने और बाद के उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर तक देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आसमानी बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम वैज्ञानियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश होने और बिजली कड़कने पर अपने घर से बाहर न निकलें। अगर कोई खुले स्थान पर है तो वो पेड़ के नीचे शरण न लें, पक्के स्थानों पर शरण ले।

इस बीच दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली अभी कुछ दिन ऐसे ही हालात बने रहेंगे और छिटपुट बारिश होती रहेगी। अभी भी दिल्ली के आसमानों में

पटना मौसम विभाग ने बिहार में 17 सितंबर तक के लिए बारिश अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण पूर्व बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग आज यानी 14 से 16 सितंबर तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें भी 15 और 16 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अति भारी बारिश होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर खत्म हो रहा है।

वहीं, बंगाल की खाड़ी में अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस मानसून पहली बार अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर राजस्थान के अधिकतर भागों पर दिखाई देगा। पूर्वी राजस्थान में अत्यंत कम दबाव क्षेत्र का असर 4 से 5 दिन तक रहेगा। ऐसे में राजस्थान में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग (MID) के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में आज और कल सामान्य से भारी बारिश की संभावना है।

एमआईडी के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, विदर्भ क्षेत्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आज यानी सोमवार और मंगलवार को ओडिशा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के अलावा गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज बारिश हो सकती सकती है।

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में और 15 सितंबर तक केरल में भी बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button