(गुरुग्राम) महिला से ओटीपी नंबर पूछ खाते से निकाले ३४ हजार
गुरुग्राम (एजेंसी)। गुरुग्राम में शहर थाना क्षेत्र के ही मदनपुरी बलदेव नगर निवासी एक महिला को झांसा देकर जालसाजों ने उसके खाते से ३४ हजार रु आनलाइन ट्रांसफर कर लिए। जब महिला के मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर किए जाने का मैसेज आया तो उसे शक हुआ। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर क्राइम सेल द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए। जांच के आधार पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। अर्चना मलिक मदनपुरी बलदेव नगर में रहती हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला की माने तो वह डीएवी स्कूल में अध्यापिका हैं। उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को आरबीआई का अधिकारी बताया। फोन करने वाले ने महिला को बातों से झांसे में लेकर उसके एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी और मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर ले लिया। महिला का आरोप है कि ओटीपी नंबर देने के कुछ समय बाद मोबाइल पर ३४ हजार रुपये ट्रांसफर किए जाने का मैसेज आया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
झा/देवेन्द्र/ईएमएस/०७/अप्रैल/२०१७