राज्य

गुलमर्ग में रोपवे टूटने से 7 लोगों की मौत, मृतकों में दिल्ली के पर्यटक भी शामिल

जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग में रोपवे का केबल टूटने से बड़ा हादसा हो गया. रोपवे का केबल टूटने से केबिन गिर गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्य और स्थानीय गाइड शामिल हैं. घाटी में गुलमर्ग पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. गुलमर्ग में रोपवे टूटने से 7 लोगों की मौत, मृतकों में दिल्ली के पर्यटक भी शामिलयहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते रहते हैं. बताया जा रहा है कि तेज हवा की वजह से एक पेड़ गोंडोला केबल पर गिरा, जिससे वह टूट गया. इसमें चार पर्यटक और एक गाइड की जान चली गई. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं.

वहीं, जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुलमर्ग गोंडोला दुर्घटना पर दुख जताया है. साथ ही पीड़ितों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. राहत एवं बचाव अभियान की महबूबा खुद निगरानी कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश धिए हैं.  

मृतकों की पहचान जंयत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मानसी, बेटी अनघ जयंत और जानवी जयंत के रूप में हुई है. इसके अलावा मृतक गाइड की पहचान मुख्तार अहम गनई के रूप में हुई है. इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी पर्यटक दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले हैं. जयंत दिल्ली के एक सरकारी संस्थान में लेक्चरर थे. वह नागपुर में अपनी पत्नी के भाई की शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुलमर्ग पहुंचे थे. 

घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर राहत एवं बचाव दल को भेजा गया. डिविजनल कमिश्नर और अन्य अधिकारी राहत एवं बचाव अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके अलावा मृतकों के शवों को उनके घर भेजा जा रहा है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं, रोपवे के केबल के टूटने से 100 सेे ज्यादा पर्यटन फंस गए थे, जिनको भी निकाला जा रहा है. 

Related Articles

Back to top button