उत्तर प्रदेशराजनीति

गोरखपुर में अमित का रोड शोः गीता प्रेस के सामने पहुंचा काफिला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो के चलते स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोड शो करने के लिए बीजेपी के महानगर अध्यक्ष ने प्रशासन से केवल एक हजार लोगों की परमिशन ली थी, लेकिन इसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुट गई है। इससे शहर के अंदर व्यवथा बुरी तरह से चरमरा गई है। 
गोरखपुर में अमित का रोड शोः गीता प्रेस के सामने पहुंचा काफिला
अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं। 6 किलोमीटर का ये रोड शो गोरखपुर की संकरी गलियों और मुस्लिम बहुल इलाके से होकर गुजर रहा है। 

– रोड शो फिलहाल गीता प्रेस के सामने पहुंच गया है। गीता प्रेस के बाहर मौजूद कई महिला कार्यकर्ता भाजपा के झंडे वाली साड़ी पहनकर पहुंच गई है। 
– रोड शो के शुरू होने से पहले गोरखपुर प्रशासन ने आचार संहिता को लेकर सरकारी संपत्तियों से बीजेपी के झंडे और पोस्टर हटा दिए, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए।

 

Related Articles

Back to top button