व्यापार

घरेलू शेयर बाजार में आया भूचाल

sensex downमुंबई : कर को लेकर चिंता के बीच विदेशी कोषों की आक्रामक बिकवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 556 अंक टूटकर 27,886.21 अंक पर आ गया। यह इसका तीन सप्ताह का न्यूनतम स्तर है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से भी दबाव आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.90 अंक या 1.83 प्रतिशत के नुकसान से 8,500 अंक से नीचे 8,448.10 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा एशियाई बाजारों में गिरावट के रुख और मार्च में देश का निर्यात 21 प्रतिशत घटकर छह साल के निचले स्तर पर आने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने निफ्टी के इस साल दिसंबर तक के अनुमान को घटाकर 9,200 अंक कर दिया है। पहले उसका अनुमान था कि यह 9,600 अंक तक पहुंच जाएगा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 95 अंक की मजबूती से खुलने के बाद अंत में यह 555.89 अंक या 1.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,886.21 अंक पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.90 अंक या 1.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,448.10 अंक पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button