अद्धयात्म

घर का दरवाजा, न बंद कर दे कहीं किस्मत का दरवाजा

घर के दरवाजे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम

हम घर में काफी वक्त गुजारते हैं अगर इसमें किसी भी तरह का वास्तु दोष हो तो यह हमारे जीवन पर विपरीत प्रभाव डालता है। जिस तरह हम घर बनवाते वक्त दिशाओं से लेकर कई चीजों का ध्यान रखते हैं वैसे ही दरवाजों और प्रवेश द्वार से जुड़े भी कुछ नियम हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यहां जाने, घर में दरवाजों से जुड़े कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण नियम…घर का दरवाजा, न बंद कर दे कहीं किस्मत का दरवाजा
दरवाजे और प्रवेश द्वार की संख्या

घर में तीन दरवाजे होना अच्छा नहीं माना जाता। ध्यान रखें कि घर में दो प्रवेश द्वार हों, जिनमें एक प्रवेश द्वार दूसरे से बड़ा होना चाहिए।
दो पल्ले वाले दरवाजे होते हैं शुभ

आजकल आपको कई घरों में एक पल्ले वाले दरवाजे दिखाई दे जाएंगे लेकिन दो पल्ले वाले दरवाजे शुभ होते हैं। खासकर मुख्य दरवाजे में दो पल्ले होने चाहिए इससे गृह स्वामी की उम्र बढ़ती है।
मुख्य दरवाजे में न हो टूट-फूट

घर का मुख्य दरवाजा साफ-सुथरा होने के साथ टूट-फूट रहित होना चाहिए। मजबूत और सुंदर मुख्य द्वार प्रतिष्ठा दिलवाते हैं।
सामने न हो खम्भा

घर के ठीक सामने खम्भा होना अच्छा नहीं माना जाता। घर के सामने टूटा-फूटा घर या खंडहर वगैरह भी नहीं होना चाहिए।
दरवाजे से न हो आवाज

दरवाजा खोलने या बंद करने में अगर चरमराहट की आवाज आती है तो भी यह अशुभता लाता है।
अंदर की ओर खुले दरवाजा

बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा बुरी खबर लाने वाला माना जाता है, इसलिए दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खुलने वाला होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button