घर की ये 3 चीजें परिवार में लाती हैं खुशियां, ऐसे रखें इनको ठीक
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तीन चीजें सुख-शांति पैदा करती हैं। साथ ही घर की ये तीन चीजें परिवार में खुशियां लाती हैं। घर का रंग, घर की सकारात्मक उर्जा और घर में रहने वाले लोग।
वास्तु शास्त्र यह मानता है कि यदि इन तीनों में से दो चीजें भी ठीक हों, तो घर में सुख शांति रहती है। अन्यथा घर में वाद विवाद, बीमारियां और अनावश्यक कलह-क्लेश होता रहता है। कभी-कभी हम घर में कुछ ऐसी वस्तुएं ले आते हैं जो घर में कलह बढ़ा देती हैं। कुछ खास लोगों के आने पर भी घर में क्लेश बढ़ जाता है।
जानिए घर की कौन तीन चीजें परिवार में सुख-शांति लाती हैं…
घर के लोगों का व्यवहार और स्वभाव सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। घर के लोगों से तरंगें भी बनती हैं और भाग्य भी आपस में व्यवहार ठीक रखें। अपशब्दों का प्रयोग न करें, आलस्य न करें। घर में मदिरापान न करें और जुआ आदि न खेलें। घर के सामानों को व्यवस्थित रखने का प्रयास करें।