जीवनशैली
घर के लड़ाई-झगड़े से हैं परेशान तो इन टिप्स को आजमाएं

हर व्यक्ति अपनी लाइफ में खुश रहना चाहता है। कोई नहीं चाहता की उसकी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी हो, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आपकी जिंदगी में भी कुछ न कुछ दिक्कत होगी। इससे परेशान होने की बजाय आप कुछ उपाय अपनाकर अपनी लाइफ की थोड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने परिवार संग खुशहाल जीवन बिता सकती हैं।
रोजाना सुबह उठकर अपने घर के मंदिर में रामायण या गीता का पाठ करें। ऐसा करने से आपके परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। कोशिश करें जब पूजा कर रहे हो उसकी आवाज आपके परिवार के सदस्यों को सुनाई दें।

घर के सभी सदस्यों को एक-साथ पूजा करनी चाहिए। इससे घर के अंदर शांती का माहौल बना रहता है। अगर घर में छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें भी साथ में लेकर पूजा करें।
सप्ताह में किसी एक दिन सब मिलकर एक साथ भोजन करें और परिवार के सभी सदस्यों की समस्या के बारे में जानें और उसका समाधान भी निकालें ऐसा करने से आपके परिवार में आपसी प्यार बना रहेगा।
कहते हैं हर दिन के अनुसार अगर भगवान की पूजा की जाए तो आपकी आधी से ज्यादा परेशानियों का समाधान ऐसे ही हो जाता है-
सोमवार-शंकर भगवान की पूजा
मंगलवार-हनुमान जी की पूजा
बुधवार -गणेश जी की पूजा
बृहस्पतिवार- विष्णु भगवान की पूजा
शुक्रवार -दुर्गा माता की पूजा
शनिवार- हनुमान जी की पूजा
सोमवार-शंकर भगवान की पूजा
मंगलवार-हनुमान जी की पूजा
बुधवार -गणेश जी की पूजा
बृहस्पतिवार- विष्णु भगवान की पूजा
शुक्रवार -दुर्गा माता की पूजा
शनिवार- हनुमान जी की पूजा