अपराध
घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े युवक-युवतियां

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक घर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रंगे हाथों पंजाब की दो युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है।
मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव डंगोह खास का है। इसके अलावा पुलिस ने घर के मालिक कर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया ने टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर आरोपी के घर भेजा, जब उसने घर के अंदर प्रवेश किया तो उसे दो कमरों में पंजाबी युवकों और युवतियों के बारे में पता चला, मामले की सूचना पुलिस कर्मी ने पहले ही पुलिस टीम के साथ ताक पर बैठे चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया को दी।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने दबिश देकर रंगे हाथों दो पंजाब के युवकों और दो युवतियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों से चार हजार रुपये नकद, आधा दर्जन मोबाइल और प्रयोग में लाई गई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही तुरंत डीएसपी अंब मनोज जंबाल, थाना प्रभारी चैन सिंह ठाकुर, डंगोह खास की प्रधान अनिता कुमारी, उपप्रधान सुभाष चंद भी पहुंच गए। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल का कहना है कि पुलिस ने पंजाब के लुधियाना की दो युवतियां जिनकी उम्र 20-22 साल है और उनके साथ तलवाड़ा के दो युवक जिनकी उम्र 24-25 साल है, को रंगे हाथों पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि मामले में शामिल उक्त घर के मालिक कर्मवीर को भी हिरासत में लिया गया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल भाग सिंह, निशा रानी, वरिंद्र कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।