अपराधटॉप न्यूज़बिहारराष्ट्रीय

Bihar पुलिस की बड़ी कामयाबी, कार से 1.5 करोड़ नकदी बरामद, तीन तस्कर दबोचे

गोपालगंज : जिले की श्रीपुर पुलिस रविवार की शाम भागीपट्टी समउर-बथुआ मुख्य सड़क पर मगहां गांव के समीप शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे महाअभियान के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक मारुति कार के डिक्की में छिपाकर ले जा रहे 1.5 करोड़ भारतीय रुपये के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में कार से नोट मिलने की सूचना ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार सहनी ने वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को मोबाइल पर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार पुलिस बल के साथ श्रीपुर ओपी पहुंचे। एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में स्थानीय सीओ श्यामसुंदर राय भी मौके पर पहुंचे। जहां उनकी उपस्थिति में बरामद नोट के बंडलों की गिनती मशीन से करायी गयी।

भारतीय स्टेट बैंक के बथुआ बाजार के सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार सिंह ने लगभग छह घंटे तक नोटों की जांच में एक करोड़ 48,99,500 रुपये मिलने की बात बतायी। एसडीपीओ नरेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद से रुपये का बंडल कार में रखकर सारण जिले के मसरख बाजार जा रहे थे, जो पुलिस के हत्थे चढ़ गये। आशंका है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश में सातवें यानी अंतिम चरण का चुनाव होना है जिसमें रुपये को खर्च किया जा सकेगा, जो बिहार के रास्ते उप्र. के संबंधित ठिकाने पर पहुंचाने वाले थे। वाहन जांच में दारोगा सूरज कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, गोरखनाथ पासवान, लालू प्रसाद मलाह व रमेश दास सहित पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे। एसडीपीओ के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचना देकर अपने स्तर से जांच करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button