राज्य

घर में बेटी पैदा हुई तो मां को मिलेगा एक महीने तक मुफ्त दूध

जयपुर : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की एक गोशाला ने बेटियों को बचाने के लिए एक प्रेरणादायी योजना शुरू की है।

इस गोशाला ने तय किया है जिस घर में बेटी पैदा होगी, उस परिवार में मां को एक माह तक गाय का एक लीटर दूध मुफ्त दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुलायम सिंह के करीबी नेता ने दिखाई गुडंई, तो पुलिसवालों ने की थाने में ठुकाई – देखें वीडियो

पंजाब और हरियाणा से सटे हुए इस जिले का बालिका लिंगानुपात राजस्थान में सबसे खराब माना जाता है। यहां एक हजार लड़कों पर 878 लड़कियां हैं। भ्रूण लिंग जांच के ढेरों मामले यहां सामने आते रहते हैं।

यहां रहने वाले सुरेन्द्र साई और केवल जाखड़ यहां एक गोशाला चलाते हैं। इनके पास देशी राठी नस्ल की 120 गाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ने के लिए इन्होंने यह योजना शुरू की है।

ये भी पढ़ें : ICC रैंकिंग में टॉप-35 में नहीं एक भी तेज़ गेंदबाज़, फिर भी इंग्लैंड में यही होंगे तारणहार!

योजना अप्रैल से चल रही है और अब तक 32 महिलाएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को सरकारी अस्पताल की ओर से जारी कार्ड दिखाना होता है।

Related Articles

Back to top button