राज्य

चलती स्कूल बस में चालक को हार्टअटैक, सड़क पर पलटी बस, कई बच्चे घायल

हिमाचल के नालागढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की बस सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे ये हादसा हुआ। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है। हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें स्‍थानीय स्वास्‍थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। वहीं, चालक का भी उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद यह प्राइवेट स्कूल खुला था। 

 

32  सीटर इस बस में करीब 35-40 बच्चे सवार थे। अचानक नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर चलती बस में ही चालक के सीने में दर्द उठ गया। इससे बस बेकाबू होकर सड़क पर जा पलटी। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला| 

हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। कई लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाए कि आखिर छुट्टी के दिन क्यों स्कूल खोला गया। वहीं, स्कूल प्रबंधन इस मामले को रफा दफा करने की कोशिश में हैं। ज्यादातर बच्चों को मौके से ही घर भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

 
 

Related Articles

Back to top button