टेक्नोलॉजी

चाइनीज मोबाइल कंपनियों का साथ छोड़ रहे लोग, ये मोबाइल बने पहली पसंद

सस्ते मोबाइल फोन में झंडा बुलंद करने वाली चाइनीज कंपनियों से दून के उपभोक्ताओं का मोह भंग हो रहा है। मोबाइल विक्रेताओं की माने तो सस्ती और मिड रेंज वाले मोबाइलों में चाइनीज कंपनियों की बिक्री एकाएक घटने लगी है। 15000 रुपये तक की कीमत वाले मोबाइल फोन में लोगों की पहली पसंद सैमसंग बना हुआ है। जबकि, ताइवानी कंपनी आशुस जेनफोन और नीदरलैंड की नोकिया मॉडल भी लोगों को भा रहे हैं। मोबाइल फोन विक्रेता आशु नेगी ने बताया कि 15 हजार रुपये तक की कीमत वाले फोन ही सबसे ज्यादा बिकते हैं। इनमें अब तक शाओमी, रियलमी, जीओनी आदि का डंका बजता था।

लोग इनके फीचर्स को देखकर इनकी खूब खरीददारी करते थे। लेकिन, सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनी के मिड रेंज के मोबाइल फोन की श्रंखला ने इनकी बिक्री को घटा दिया। अब लोग सैमसंग, आशुस जैनफोन, नोकिया जैसे ब्रांड को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ये हैं पांच सबसे अधिक बिकने वाले फोन
सैमसंग एम30 एस
कीमत- 13999 रुपये
फीचर्स- चार जीबी रैम, 64 जीबी रोम, एएमओएलईडी डिस्प्ले, 48 प्रिक्सल कैमरा

सैमसंग एम30
कीमत -9999 रुपये
फीचर्स-एंड्रॉयड 10, सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले , 5000 एमएएच बैटरी

आसुस जैनफोन मैक्स प्रो एमटू
कीमत-9999 रुपये
फीचर्स- 3जीबी रैम, 32 जीबी रोम, 5000 एमएएच बैटरी

नोकिया 6.1 प्लस
कीमत -9999 रुपये
फीचर्स – एंड्रायड पाई, आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 3060 एमएएच बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एम10एस
कीमत- 8499 रुपये
फीचर्स- एएमओएलईडी डिस्प्ले डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम, 4000 एमएएच बैटरी

Related Articles

Back to top button